हमीरपुर, नवम्बर 17 -- 0 पीड़ित ग्रामीण ने कोतवाली में दी युवक के खिलाफ तहरीर राठ, संवाददाता। पुत्र के इलाज के लिए ग्वालियर जा रहे ग्रामीण की जेब से गांव के एक युवक ने 35 हजार रुपये छीन कर भाग गया। पीड़ित युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। राठ कोतवाली क्षेत्र के सरसई गांव के मुन्ना लोधी ने बताया कि वह रविवार शाम 6:30 बजे गांव के तालाब के पास सड़क पर खड़ा था। तभी गांव का युवक आया और जबरन लिपट गया और जेब से 35 हजार रुपये छीन कर भाग गया। उसने बताया कि यह रुपये विनय अनुरागी कोटेदार को चांदी गिरवी रखकर अपने बच्चे के इलाज के लिए लाया था और बच्चे को लेकर ग्वालियर जा रहा था। तभी आरोपी युवक ने पैसे छीन लिए। सूचना पर डायल पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।

हिंद...