कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर देहात। शासन भले ही विकास करने का सपना संजोये हो, लेकिन जिम्मेदार विकास के मामले में अंजान रहकर शासन के अभियान की हवा निकाल रहे है। इसके चलते ग्रामीणांचल के ग्रामीण अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहकर प्रशासन को कोस रहे हैं। राजपुर विकास खंड के नसीरपुर गांव के मजरा राजस्व ग्राम हरवंशपुर में नालियों व मार्ग के निर्माण न होने से कच्चे मार्गों पर घरों का पानी जमा रहने से कीचड़ युक्त रहती है। इससे ग्रामीणों को कीचड़ से गुजरना पड़ता है। गांव के ग्रामीण दीपक यादव, मुनीश, चरन सिंह, दयाराम, रेखा व मीरा आदि ने बताया कि विकास की किरण ग्राम पंचायत नसीरपुर तक सीमित रहने के कारण आजादी से लेकर अभी तक हमारा मजरा अछूता है। ग्रामीणों ने बताया कि सिकंदरा पहंुचने के लिए मात्र डेढ़ किमी मार्ग को कई दशकों से आला अफसरों से शिकायतें दर्ज...