पीलीभीत, सितम्बर 17 -- पूरनपुर। खेत देखने निकले एक ग्रामीण का शव जंगल में लटका मिला। खोजबीन कर रहे परिजनों को जानकारी लगते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलहरी के रहने वाले ज्ञानेंद्र दीक्षित उर्फ सोनू (45)पुत्र रमाकांत दीक्षित खेती बाड़ी करते थे। मंगलवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे वह हरिपुर रेंज के जंगल के किनारे मौजूद अपना खेत देखने गए थे। उनके वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की। ज्ञानेंद्र की तलाश करते -करते परिजन खेतों की ओर गए। इस दौरान ज्ञानेंद्र का शव रस्सी से मालिन कुइयां वन चौकी के पास जंगल के अन्दर पेड़ पर लटकता देख उनके होश उड़ गए। जानकारी लगते ही गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर कोतवाल सतेंद्र कुमार फोर्स के साथ जंगल पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद पुलि...