लातेहार, अगस्त 12 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, पथ निर्माण प्रमंडल एवं राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम लातेहार के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि जनोपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता बरतें, योजना समय पर पूर्ण हो तथा गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो यह सुनिश्चित कराएं। बैठक में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल , कार्यपालय अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय ग्रामीण न...