साहिबगंज, जून 24 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमण्डल के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रस्तुति पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से की गई। वित्तीय वर्ष 2022-23 के पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों के साथ-साथ 2023-24 में लंबित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। डीसी ने विभागीय अभियंताओं को निर्देश दिया कि लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यों में अनावश्यक विलंब किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता देवी लाल हांसदा, कनीय अभियंता व सहायक अभियंता समेत अन्य तकनीकी पदाधिकारी मौजू...