खगडि़या, मार्च 22 -- अलौली। एक प्रतिनिधि ग्रामीण कार्य विभाग के संवेदक द्वारा प्रखंड चौक के पास लगायी गई अधूरी जानकारी का सूचना पट की शुक्रवार को संवेदक द्वारा पुताई कर दी गई। उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान अखबार ने शुक्रवार को विभागयी निर्देश के बाद भी गुणवत्ताहीन बनी सड़क, परेशानी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। ठीक उसी दिन विभाग के पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर संवेदक सरिता कुमारी द्वारा लिखे गए सूचना पट की पुताई कर दी गई है। उक्त सड़क नगर पंचायत के ब्लॉक चौक से कनौना ढाला तक 2.550 किलो मीटर का निर्माण लगभग एक करोड़ रुपए की राशि से काम पूरा करने की बात कही जा रही है। जिस सूचना पट मे प्राक्कलन राशि, पांच साल अनुरक्षण की राशि, कब काम शुरू व कब समाप्त सारी बातें नहीं लिखी गई। सरकारी राशि एवं योजना को पारदर्शी रूप देने के लिए निर्माण कार्य शुर ह...