मुंगेर, जून 30 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर प्रखंड सह अंचल परिसर में रविवार को ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने तारापुर क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम को बिहार सरकार ने 14 नवंबर 2024 को मंजूरी दी थी, जिसके तहत गुणवत्तापूर्ण एवं दीर्घकालिक सड़कों का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री श्री चौधरी एवं तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने किया। मंत्री श्री चौधरी तारापुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से सरजमीं पर उतारी जा रही योजनाओं का कार्यरंभ रिमोट दबाकर किया। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजन...