हाजीपुर, अगस्त 1 -- महुआ। बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का महुआ दौरा शुक्रवार को होगा। वे यहां दोपहर ढाई बजे पहुंचेंगे। जहां विभिन्न सड़कों का शिलान्यास और कार्यरंभ के साथ जन संवाद करेंगे। गुरुवार को यह जानकारी देते हुए जदयू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय ने बताया कि मंत्री अशोक चौधरी पटना से वैशाली पहुंचेंगे। उसके बाद महुआ में जन संवाद करेंगे। उनके जन संवाद को लेकर तैयारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...