कानपुर, जुलाई 3 -- कानपुर। प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्णय का ग्रामीण कांग्रेस ने विरोध किया है। प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया। अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि पांच हजार प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों को बंद करने का निर्णय समझ से परे हैं। ऐसा करने से सरकार गरीब व जरूरतमंदों का अधिकार छीन रही है। डीएम को कार्यालय के बाहर आकर ज्ञापन देने की मांग घंटों होती रही। आखिर में अपर जिलाधिकारी ने बाहर आकर ज्ञापन लिया। कृपेश त्रिपाठी, बाबूराम सोनकर, जफर शाकिर, सतीश दीक्षित, राजीव द्विवेदी, शशिकांत दीक्षित, उषा रानी कोरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...