घाटशिला, जुलाई 4 -- मुसाबनी। मुस्लिम समुदाय के शहादत व बलिदान का पर्व मोहर्रम पर रविवार को समुदाय द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। जिसको शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग मुसाबनी पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले थाना में डीएसपी संदीप भगत, थाना प्रभारी मुसाबनी अनुज कुमार सिंह एवं डुमरिया थाना प्रभारी के साथ बैठक कर सभी सुरक्षात्मक तैयारी की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। कई जरूरी दिशा निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया। इसके बाद पूरे दलबल के साथ उनका काफिला जिसमें खुद ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, डीएसपी संदीप भगत, अंचल अधिकारी ऋषिकेश मरांडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता मुसाबनी प्रखंड के समीप पहुंचे। जहां से होकर भंडार बोरो एवं बादिया क...