धनबाद, अक्टूबर 7 -- बरोरा, प्रतिनिधि। धनबाद जिला के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी सोमवार की शाम तीन बजे बरोरा थाना का औचक निरीक्षण किये। ग्रामीण एसपी लगभग तीन घंटे बरोरा थाना में रुके। इस दौरान उन्होंने थाना की चौहद्दी, मालखाना, हाजत, सिरिस्ता समेत सभी अभिलेखों की गहनता से जांच की। साथ ही लंबित कांड, वारंट, कुर्की का शीघ्र निपटारा करने, थाना के रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था, साईबर अपराध, सड़क सुरक्षा, नशापान की रोकथाम, साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए थाना में उपस्थित थाना प्रभारी साधन कुमार समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर कतरास इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी, बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार, एसआई सुबोध चंद्र प्रमाणिक, मनोज कुमार चातंबा, प्रमोद कुमार टुडू, एएसआई अनिल कुमार, गौतम कुमार आदि उपस्थित थे।

ह...