छपरा, जुलाई 23 -- छपरा, हमारे संवाददाता। ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने जिले के कई थाने का औचक निरीक्षण अनुमंडल के डीएसपी के साथ किया। वे इसुआपुर, पानापुर, तरैया व मढ़ौरा थाने का किया गया औचक निरीक्षण व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी थानाओं के निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की स्वच्छता, अभिलेखों के संधारण, मालखाना रखरखाव, लंबित कांडों की प्रगति, अपराध नियंत्रण संबंधित उपायों की समीक्षा की गयी। निरीक्षण के बाद थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। आवेदन पंजी, आगंतुक पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया।लोगों के साथ अच्छा व्यवहार के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवनों के साथ ही ...