दरभंगा, नवम्बर 12 -- बिरौल। थाना परिसर स्थित थाना अध्यक्ष प्रकोष्ठ में मंगलवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पुलिसिंग व्यवस्था को और मजबूत एवं सक्रिय बनाने को लेकर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि बीते दो दिन पुर्व सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद बिहार के डीजीपी जिले को हाई अलर्ट पर रखा है। ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहें और चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर गुजरने वाले वाहनों की गहन जांच करें। संदेहास्पद व्यक्तियों पर विशेष नजर रखे ,ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में चोरी की घटनाओं में वृद्धि होती है, इसलिए ...