छपरा, जुलाई 14 -- छपरा, हमारे संवाददाता। सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार व सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने रविवार की रात आयोजित सम्मान समारोह में स्थानांतरित ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किया । उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में अधिकारियों ने ग्रामीण एसपी की कार्यशैली, उनके द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि डीआईजी सर व सीनियर एसपी सर के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला। मैं ग्रामीण एसपी के तौर पर भी यहां काम किया। मेरे लिए काफी गौरव की बात है । सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा की देहाती क्षेत्रों में पब्लिक रिलेशन पर शिखर चौधरी ने बहुत अच्छा कार्य किया है। इस अवसर पर डीडीसी, एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह, मढौरा अनुमंडल पुलिस प...