कटिहार, मई 1 -- फलका, एक संवाददाता मंगलवार को फलका थाना क्षेत्र के मघेली पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ी चातर के सहायक शिक्षक को बगल के गांव सायरा मिलिक के करीब डेढ़ दर्जन लोगों द्वारा मारपीट कर जख्मी कर देने के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़कर दिया। जख्मी शिक्षक का समर्थन करते हुए विद्यालय के सभी शिक्षक एवं ग्रामीण धरना पर बैठ गये। ग्रामीण प्रदर्शन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। साथ ही ग्रामीणों के द्वारा मुखिया को घटना की सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद इमरान,समिति सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद बाबुल, विद्यालय पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष मोहम्मद शादाब सदलबल के साथ पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीण एवं शिक्षकों को बताया कि पीड़ित शिक्षक के आवेदन...