जमुई, सितम्बर 27 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जमुई शहर स्थित द्वारिका विवाह भवन में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के शुभारंभ का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीधा प्रसारण किया गया। डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार , जिला बीस सूत्री के सदस्य ई. शंभू शरण , डीपीएम संजय कुमार , प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी के अलावे जीविका के कई पदस्थ और भारी संख्या में दीदियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और राशि के अंतरण पर खुशी का इजहार किया। पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार की मातृशक्ति को बड़ी सौगात दी है। महिला रोजगार योजना के तहत पीएम मोदी ने 75 लाख महिलाओं के बैंक अकाउंट में दस-दस हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी है। पीएम मोदी पूर्वाह्न 11:00 बजे वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में वर्चुअ...