अररिया, सितम्बर 13 -- एसबीआई ने मधुबनी मिडिल स्कूल में लगाया शिविर तीन सौ खाताधारियों को किया गया केवाईसी फारबिसगंज,एक संवाददाता। अररिया जिले की अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के निर्देशन में फारबिसगंज स्थित बाजार समिति शाखा द्वारा प्रखंड के खैरखां पंचायत के मधुबनी गांव स्थित मिडिल स्कूल में शुक्रवार को वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबन्धक मधेपुरा कुंदन प्रकाश,एलडीएम इंदु शेखर,आरबीआई के प्रतिनिधि मुकुल मीणा एवं गौरव सिंह, डीडीएम मयंक माणिक्य, प्रबंधक एफआई विजय कुमार,उप प्रबंधक बीडी गुप्ता,शाखा प्रबंधक राहुल कुमार,एफएलसी विवेकानंद चौधरी, सीएफएल अजित कुमार के साथ-साथ सीएसपी चंद्रशेखर झा,विजय कुमार एवं ऋषभ कुमार आदि उपस्थित थे। शिविर में स्टेट बैंक फारबिसगंज, अररिया के सभी शाख...