टिहरी, अगस्त 5 -- जाखणीधार ब्लॉक सभागार टिपरी में मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना (एमयूवाई) के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उद्यम और कौशल विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों को उद्यम स्थापित करने संबंधी जानकारी दी गई। मंगलवार को बीडीओ रोशन लाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन, लाखपति दीदी, बैंक सखी और स्वरोजगार से जुड़े उद्यमियों ने भाग लिया। बीडीओ रोशन लाल ने उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना से अवगत कराया। इक्यूवेशन मैनेजर दिग्विजय सिंह और ब्लॉक मिशन मैनेजर चंद्रमणी उनियाल ने उद्यमिता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...