चक्रधरपुर, दिसम्बर 5 -- चक्रधरपुर, संवाददाता ग्रामीण ईलाकों में प्रतिभा की कोई कमी है, ग्रामीण ईलाकों में छिपी प्रतिभा को निखाने का काम किया गया तो बच्चे आकाश में छलांग लगा सकते है। उक्त बातें समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई ने कही। वे गुरुवार को डेंगुटू बंधुडीह द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने फुटबॉल को कीक मार कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाईनल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में कुल 32 टीम ने हिस्सा लिया था और प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला एसएससी बुरुनलिता और सोय डिजिटल स्टूडियो टोकलो के बीच खेला गया। जिसमें डिजिटल स्टूडियों टोकलो ने 2-0 से जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि डा. विजय सिंह गागराई ने विजेता और उपविजेता टीम को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। वही...