लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतदाता सूची के सत्यापन में अब तक 3959 नए नाम जोड़े गए हैं। साथ ही 2157 ऐसे मतदाता हैं जो अपने पते पर नहीं मिले या उनकी मृत्यु हो चुकी है। ऐसे नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय जनपद की 491 ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य कर रहा है। जिले में 667 बीएलओ मतदाता सूची का घर-घर सत्यापन कर रहे हैं। 19 अगस्त से बीएलओ ने मतदाता सूची को पोर्टल पर अपडेट करने का कार्य शुरू किया है। इस दौरान नए नाम जोड़ने के साथ स्थानांतरित हो चुके, या स्वर्ग सिधार चुके मतदाताओं के नाम हटाए भी जाएंगे। जिला प्रशासन के अनुसार एक जनवरी 2025 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है उनका नाम भी मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा। बीएलओ के साथ ही आनलाइन आवेदन भी 22 सितंबर तक किए जा सकेंगे।...