गोपालगंज, जुलाई 9 -- गोपालगंज,हिटी। महागठबंधन के बिहार बंद का जिले के ग्रामीण इलाकों में मिला-जुला असर दिखा। थावे में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ, लेकिन अधिकांश स्थानों पर गतिविधियां सामान्य रहीं। थावे थानाध्यक्ष हरे राम कुमार के नेतृत्व में थावे बस स्टैंड पर स्थानीय पुलिस तैनात रही, जबकि जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में जीआरपी के जवान थावे जंक्शन पर मुस्तैद रहे। बरौली में बुधवार को बरौली के सलोना मोड़ पर एनएच-27 को जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान राजद के पूर्व सांसद प्रत्याशी सुरेंद्र राम उर्फ 'महान जी, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, नगर अध्यक्ष ओम बाबू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शकील अख्तर, प्रभारी सूफी सलीम, पंचायत अध्यक्ष खुश मोहम्मद, पंचायत अध्यक्ष मेराजुद्दीन आदि थे। भोरे में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण आदेश के खिलाफ मंग...