गोड्डा, जून 24 -- गोड्डा। जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को दिन भर धूप-छांव की स्थिति बनी रही। हालांकि शाम होते-होते आस-पास के कई गांवों में तेज बारिश ने एक बार फिर मौसम को पूरी तरह भिगो दिया। लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों को कुछ राहत मिली है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति बदतर होती जा रही है। कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा के कृषि मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश ने बताया कि आगामी कुछ दिनों तक गोड्डा में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही खेतों में जाएं। विशेषकर बिजली चमकने की स्थिति में खुले स्थान...