बेगुसराय, मार्च 3 -- छौड़ाही, एक संवाददाता। मौसम के करवट लेने की वजह से प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में मच्छरों के आतंक से हर कोई परेशान है। मच्छरों से निजात दिलाने के लिए दुकानों में मिलने वाला क्वायल व लिक्विड भी मच्छरों पर बेअसर साबित हो रहा है। आलम यह है कि रात तो रात, दिन में भी मच्छर एक जगह चैन से बैठने नहीं देते। संध्या होते मच्छरों की बढ़ती संख्या से बैठना तो दूर रात्रि में सोना भी दुश्वार हो जाता है। विमल भारती, मुखिया रामसेवक पासवान, पंकज दास, रोहित कुमार, अरुण पासवान, निगम कुमार, हरिशंकर यादव, शेख फूलहसन, संजय पासवान आदि ने मच्छरों से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग प्रशासन से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...