मऊ, फरवरी 4 -- मऊ। जनपद के ग्रामीण इलाकों में स्थित पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट, नो फ्यूल वाला आदेश कागजी बनकर रह गया है। पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट के बाइक में पेट्रोल मिल रहा है। जबकि पेट्रोल पम्प संचालकों ने नो हेलमेट नो फ्यूल का बोर्ड लगाकर की खानापूर्ति कर लिया है। निर्देश के बावजूद पेट्रोल पम्प के मालिक सख्ती नहीं बरत रहे हैं। वहीं, कई पेट्रोल पम्पों पर सख्ती होने से उधार के हेलमेट लेकर बाइक चालक फ्यूल ले रहे हैं। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया प्रशासन ने सड़क हादसों को कम करने के मकसद से नो हेलमेट नो फ्यूल व्यवस्था लागू की है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप स्वामी इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जनपद के संचालित सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं। शासन की व्यवस्था को लागू करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। बिन...