बेगुसराय, नवम्बर 16 -- बरौनी, निज संवाददाता। किसी भी सामान्य व्यक्ति के लिए घर बनाना अपने जीवन का सबसे बड़ा सपना होता है। मध्यमवर्गीय व्यक्ति जीवनभर गाढ़ी कमाई जोड़कर अपने लिए मकान बनाने की इच्छा रखता है। लेकिन, सीमेंट के मिलावटखोर, आम लोगों के इस सपने से बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं। इस धंधे से जुड़े माफिया ब्रांडेड सीमेंट का टैग लगाकर बाजार में नकली सीमेंट खपा रहे हैं। इसका यह भी प्रमाण है कि कुछ वर्ष पूर्व बरौनी जंक्शन के पार्सल कार्यालय में ब्रांडेड सीमेंट के काफी मात्रा में खाली बोरे बरामद किए गए थे जो कि बेगूसराय व बरौनी के आसपास के ही इस धंधे से जुड़े माफिया द्वारा मंगाए गए थे। इस नकली सीमेंट से जुड़े माफिया अपना माल ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में ही खपाते हैं। क्योंकि, शहरी इलाकों में लोग ज्यादा जागरूक हैं और ग्रामीण इलाकों में बिना कोई पूछत...