सिमडेगा, दिसम्बर 1 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। समय के साथ कंप्यूटर आज जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चुका है। रोजमर्रा के कामों से लेकर दफ्तर, शिक्षा, बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवाओं तक-हर क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग धड़ल्ले से बढ़ रहा है। डिजिटल युग में कदम मिलाने के लिए ग्रामीण इलाकों में भी कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ावा दिया जा रहा है। कई युवा इंजीनियर अपने-अपने जिलों में बच्चों और ग्रामीणों को मुफ्त या नाममात्र शुल्क पर कंप्यूटर प्रशिक्षण देकर बदलाव की राह दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में सिमडेगा ज़िले का सहभागी कंप्यूटर सेंटर एक बड़ी मिसाल बनकर उभरा है। पिछले 5 फ़रवरी 2010 से लगातार संचालित यह संस्था अब तक 50,000 से अधिक लोगों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दे चुकी है। प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं में बड़ी संख्या ने स्वरोजगार अपनाया। जबकि कई युवाओं को सरकारी और निज...