मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता, सोमनाथ सत्योम। ग्रामीण इलाकों में ट्रिपिंग और ब्रेक डाउन से बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलने वाली है। अब ग्रामीण इलाकों में भी निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। इसको लेकर नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के आठ जिलों में 32 नये पावर सब स्टेशन के निर्माण का निर्णय लिया है। इससे उत्तर बिहार की डेढ़ से दो लाख की आबादी को फायदा होगा। निर्माण पर बिजली कंपनी करीब 10 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसे लेकर प्रोजेक्ट-एक रूरल के चीफ इंजीनियर जेके भानू ने अधिसूचना जारी की है। फिलहाल बिजली कंपनी नये पीएसएस के निर्माण के लिए जगह तलाश रही है। वैसी जगह चिह्नित करनी है, जहां पीएसएस पर अधिक लोड होने से ब्रेक डाउन की शिकायत अधिक रहती है। इस पीएसएस के लोड को नये पीएसएस पर शिफ्...