दरभंगा, अप्रैल 29 -- जाले/सिंहवाड़ा, हिटी। गत 27 अप्रैल की शाम तेज हवा के साथ बारिश की शुरुआत होते ही जाले में बिजली गुल हो गई। प्रखंड क्षेत्र में पूरी रात ब्लैकआउट जैसी स्थिति बनी रही। इस वजह से विद्युत उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। जाले नगर परिषद क्षेत्र में सोमवार को दिन के लगभग एक बजे 18 घंटे बाद बिजली आई। इसके बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। इसके अलावा सनहपुर पावर सब स्टेशन से जाले प्रखंड के गांवों में सोमवार की शाम पांच बजे 24 घंटे बाद बिजली आई। विद्युत संचरण लाइन ठीक नहीं हो पाने की वजह से सोमवार की देर शाम तक मलिकपुर, रतनपुर के पछियारी टोला, बेदौली, कलवाड़ा आदि गांवों में कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाहर नहीं हो पाई थी। विद्युत संचरण लाइन खराब रहने से बिजली रातभर बाधित रहने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। इस वजह से लोग काफी परेशा...