मुंगेर, नवम्बर 7 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत मुंगेर जिले में सभी जगहों पर मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जहां ग्रामीण इलाकों के अधिकांश बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं, वहीं शहरी क्षेत्रों में उत्साह अपेक्षाकृत कम दिखाई दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में महिला एवं पुरुष दोनों ही बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे। कई बूथों पर सुबह से ही कतारें लग गईं और देर तक मतदान की रफ्तार बनी रही। दूसरी ओर, मुंगेर शहर के कुछ ग्रामीण बूथों को छोड़कर अधिकांश शहरी केंद्रों पर कम मतदाता देखने को मिला। हालांकि, शहर के मुस्लिम एवं यादव समुदाय के मतदाताओं ने मतदान में सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई और बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचे। इसके बावजूद, अन्य शहरी बूथों पर ज्यादातर समय मतदाताओं की संख्या सीमित ...