जौनपुर, अक्टूबर 29 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। सूर्य षष्टी (डाला छठ) का पर्व ग्रामीण इलाकों में भी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। मंगलवार की सुबह भगवान भास्कर को अर्घ्य देने नदी और तालाब के घाटों पर श्रद्धालु उमड़ पड़े थे। विधि विधान से पूजन-अर्चन व अर्ध्यदान के साथ चार दिवसीय छठ महोत्सव का समापन हुआ। गांवों में इस बार पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। घाटों पर बच्चे व युवा फुलझरी तथा पटाखे जलाने में मशगूल रहे। अर्ध्य देने के बाद व्रतियों के परिजनों ने घाटों पर प्रसाद वितरित किया। व्रत धारण करने वाली महिलाओं ने घाट पर अपनी सास व अन्य बड़ी बुजुर्ग औरतों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण कर व्रत का पारण किया। हिसं मुंगराबादशाहपुर के अनुसार, भगत सिंह वार्ड के सूर्य कुंड घाट और दौलतिया हनुमान मंदिर घाट पर मंगलवार की सुबह छठ पर्व की अ...