जहानाबाद, अप्रैल 10 -- रतनी, निज संवाददाता। आंधी-पानी ने ग्रामीण इलाकों के बिजली को प्रभावित किया। कई जगह बिजली के तार टूटने व पेड़ गिरने से गुरुवार को घंटों बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने से पूरे इलाके में बड़ी आबादी प्रभावित रही। आंधी-पानी रूकने पर बिजली को सही करने का काम शुरू किया गया। बावजूद इसके ग्रामीण इलाकों में रात तक बिजली संकट बना रहा। आंधी तूफान से बिजली आपूर्ति की व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई हैं। रतनी प्रखंड क्षेत्र में जहानाबाद- अरवल मुख्य मार्ग पर कसवां ,शकुराबाद जहानाबाद मुख्य मार्ग पर सिकरिया , घेजन शकुराबाद मुख्य मार्ग पर गुलाबगंज सहित विभिन्न जगहों पर पेड़, बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर, इंसुलेटर, जंपर, फ्यूज, लाइन का तार टूटकर धराशाई हो गया है। दोपहर से ही घरों में पेयजल के संकट से लोगों को जूझना पड़ा। साथ ही घरों लगा इनवर्टर भ...