पूर्णिया, जून 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंगदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की दधीचि देहदान समिति और ग्रीन पूर्णिया की मुहिम अब रंग लाने लगी है। शहरी इलाके के बाद अब गांव में भी अंगदान में रूचि दिखा रहे हैं। इसका नतीजा है कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले एक परिवार ने मरणोपरांत न केवल नेत्रदान कराया बल्कि लोगों से नेत्रदान के लिए आगे आने की अपील भी की। दरअसल डगरूआ प्रखंड के महतोर गांव के निवासी स्व. आनंदी प्रसाद शर्मा की पत्नी पंचा देवी का उनके परिजनों ने मरणोपरांत नेत्रदान कराया। मृतका पंचा देवी का नेत्रदान करने के लिए उनके पुत्रों ने दधीचि देहदान समिति के उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और संस्था के सदस्य रवीद्र साह से संपर्क किया। इसके बाद कटिहार मेडिकल कॉलेज की टीम के सूचित किया गया। सूचना मिलने पर डॉ. अतुल मिश्रा की अगुव...