मुजफ्फरपुर, जून 30 -- कुढ़नी। रजला पंचायत में सोमवार को पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कई सड़कों का शिलान्यास किया। इनमें एनएच 77 ढोढी लाला से चक डोरा पथ, सिया निरंजन कॉलेज वाया बनिया टोला मार्ग, अनंत कमतौल से अनंत कमतौल पासवान टोला मार्ग, पुरुषोत्तमपुर से जमीन कमतौल पथ शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण इलाके के विकास को लेकर संकल्पित हैं। इस मौके पर उपप्रमुख जोगिंद्र राम, मुखिया प्रतिनिधि विनय पासवान, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रंजन मिश्रा, पैक्स अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, राकेश सिंह, अमित कुमार, शिवशंकर यादव, नितेश सिंह, नुनू साह, अमरनाथ सिंह, उपेंद्र साह, हबीब उर्फ ननकी भाई, रंजीत साह, मदन सिंह, छोटन सिंह, शिवजी साह, नवीन कुमार, रामस्वार्थ पासवान, राजकुमार, रितेश शर्मा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...