पटना, मई 30 -- जिले के 14 विधानसभा क्षेत्र में से पांच ऐसे हैं, जहां पिछले दो लोकसभा और एक विधानसभा चुनाव में 60 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। इस बार भी इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 60 प्रतिशत से अधिक रहने की संभावना है। हालांकि, तीन ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां मतदान का प्रतिशत 40 फीसदी से कम है। इन विधानसभा क्षेत्रों में पिछले 10 सालों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। आगामी विधानसभा चुनाव में दीघा, बांकीपुर और कुम्हरार में कम-से-कम 50 प्रतिशत के लिए स्वीप कार्यक्रम शुरू किया गया है। इन विधानसभा क्षेत्रों में बढ़ा मतदान : फतुहा विधानसभा क्षेत्र में 2019 के लोकसभा चुनाव में 57.01 प्रतिशत मतदान हुआ था जो 2024 के चुनाव में 62.52 प्रतिशत हो गया। इस विधानसभा चुनाव में पिछले 10 स...