बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- ग्रामीण आवास योजना : त्रिस्तरीय जांच के बाद बनेगी लाभुकों की फाइनल सूची फाइनल सूची के लिए सर्वे किये गये लोगों का सर्वे शुरू जिले में 2.10 लाख लोगों का सर्वे कर बनायी गयी है सूची बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सात साल बाद ग्रामीण आवास योजना का लाभ देने के लिए लाभुकों की सूची बनायी गयी है। सर्वे कर दो लाख 10 लोगों की सूची बनायी गयी है। अब जिला प्रशासन इस सूची की त्रिस्तरीय जांच कराएगा। जांच के बाद ही फाइनल सूची बनायी जाएगी। जांच करने के लिए आवास सहायक घर-घर जाकर लाभुकों के द्वारा दी गयी जानकारी का भौतिक सत्यापन करेंगे। आवास सहायक भौतिक सत्यापन करने के बाद डाटा प्रखंड कार्यालयों का सौपेंगे। इसके बाद डाटा की जांच प्रखंडस्तरीय अधिकारी करेंगे। फिर जिला स्तर के अधिकार डाटा की क्रॉस जांच करेंगे। इस प्रकार तीन स्तर पर जांच होने...