गुमला, अगस्त 20 -- गुमला, संवाददाता। चंदाली स्थित समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,पीएम जनमन और मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि 30 सितंबर तक सभी लंबित आवासों का कार्य पूर्ण करना अनिवार्य है। इसके लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर तय कार्ययोजना के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करनी होगी। अबुआ आवास योजना की समीक्षा में पाया गया कि प्रथम किश्त मिलने के बावजूद कई लाभुकों ने 60 से 150 दिनों के भीतर भी कार्य प्रारंभ नहीं किया। इस पर डीडीसी ने सख्त रुख अपनाते हुए पंचायत सचिवों को एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित आवासों का कार्य शुरू कराते हुए जियो-टैगिंग पूर्ण करने का आदेश दिया। जिन आवासों में निर्माण...