गोपालगंज, जून 24 -- जिले में कार्यरत ग्रामीण आवास सहायक कर्मियों ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी दिया धरना हड़ताल पर रहकर कामकाज रखा ठप, सेवा स्थायी करने और वेतन पुनरीक्षण आदि की मांग की गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में कार्यरत ग्रामीण आवास कर्मियों ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को हड़ताल पर रहत हुए कामकाज ठप रखा। साथ ही शहर के आंबेडकर चौक पर धरना दिया। इस दौरान अपनी 16 सूत्री मांगों के समर्थन में आवाज उठायी। धरना की अध्यक्षता ग्रामीण आवास कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार राम ने की। उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांगें है कि गामीण आवास सहायक, लेखा सहायक, आवास पर्यवेक्षक की सेवा को स्थायी किया जाए। नियत वेतनमान दिया जाए। संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करने के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा को लागू किया जाए। ग्रामीण आव...