भागलपुर, जून 24 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बिहार राज्य ग्रामीण आवास सेवा संघ की भागलपुर जिला इकाई से संबद्ध सागसा संघर्ष समन्वय समिति के सदस्य सोमवार को समाहरणालय परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे। मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन में जिले के सभी 16 प्रखंडों के ग्रामीण आवास कर्मी शामिल हुए। जिला अध्यक्ष अमित कश्यप ने मांगों को लेकर बताया कि उन लोगों को भी नियुक्ति या नियोजन की तिथि से नियत वेतनमान पर समायोजित किया जाय। मानदेय पुनरीक्षण दिया जाए क्योंकि अभी आवासकर्मी अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं। जिससे भरण-पोषण में दिक्कत हो रही है। सेवा-पुस्तिका का संधारण किया जाए। बीमा, चिकित्सा भत्ता आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाय। आवास कर्मियों की मृत्यु होने के बाद आश्रितों को अनुकम्पा का लाभ दिए जाने का प्रावधान किया जाय। आ...