बिहारशरीफ, मार्च 6 -- ग्रामीण आवास: अब तक 85 हजार से अधिक आवास विहीन परिवार चिह्नित सात साल बाद फिर शुरू हुआ सर्वे, अनुसूचित परिवारों को मिलेगी प्राथमिकता 5132 ने किया सेल्फ सर्वे, कर्मियों ने 80232 की पहचान 31 मार्च तक चलेगा सर्वे, लोग कर सकते हैं सेल्फ सर्वे फोटो : आवास : आवास। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सात साल बाद जिले में आवास विहीन परिवारों का सर्वे शुरू हुआ है। अब तक 85364 परिवारों को चिह्नित किया गया है। इसमें 80232 परिवारों का सर्वे कर्मियों द्वारा किया गया, जबकि 5132 लोगों ने खुद से सेल्फ सर्वे किया। सर्वे के अनुसार, अस्थावां में सबसे अधिक 8587, हरनौत में 7340 और चंडी में 6012 परिवार चिह्नित हुए हैं। सर्वे का कार्य 31 मार्च तक चलेगा। सरकार ने अनुसूचित जाति के आवास विहीन परिवारों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है, क्योंकि प्रत...