चतरा, नवम्बर 19 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत बुधवार को एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग और सपोर्ट संस्था के तकनीकि सहयोग से बरवाडीह पंचायत के बेलहर गांव में बकरी टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस विशेष पहल का उद्देश्य ग्रामीण पशुपालकों को रोगमुक्त पशुधन उपलब्ध कराना और उनकी आजीविका को सुरक्षित एवं मजबूत बनाना रहा है। अभियान का संचालन पशु चिकित्सक प्रियांशु कुमार ने किया, जिन्होंने बकरी पालन से जुड़े सामान्य संक्रमणों, मौसमी रोगों एवं संभावित जोखिमों पर ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने दर्जनों बकरियों की स्वास्थ्य जांच की तथा सभी पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण एवं दवा वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रबंधक कौशिक कुमार ने कहा कि स्वस्थ पशुधन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, और समय-समय पर टीकाकरण कराने से रोगों...