किशनगंज, जून 7 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्र में खुशहाली का आधार उसकी स्वस्थ आबादी है। इसी सोच के साथ बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार पीएचसी- सीएचसी को मजबूत कर रहे हैं। ये केंद्र केवल इलाज का स्थान नहीं, बल्कि व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं के केंद्र के रूप में विकसित हो चुके हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव से लेकर टीकाकरण, दवाओं की उपलब्धता, प्रयोगशाला जांच, ओपीडी, टेलीमेडिसिन और रेफरल सेवाएं - सभी एक ही छत के नीचे सुलभ हैं। यही कारण है कि ये केंद्र आम ग्रामीणों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रहे हैं। इसी उद्देश्य से शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने दिघलबैंक एवं बहादुरगंज सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर, प्रसव कक्ष, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, लैब, टीकाकरण रूम और स्टाफ की कार...