जौनपुर, जनवरी 23 -- मड़ियाहूं। सहकारी बैंक शाखा के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार सिंह का गुरुवार को सम्मान किया गया। इसके लिए श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में समारोह आयोजित किया गया। पूर्व सांसद बीपी सरोज ने कहा कि सहकारी बैंकों की भूमिका ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने में महत्वपूर्ण है। सभी ने अजय कुमार सिंह को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में बैंक किसानों और जरूरतमंदों के लिए और प्रभावी होगा। इस दौरान अजय कुमार सिंह ने कहा कि पारदर्शिता, सरल ऋण प्रक्रिया और समयबद्ध सेवाओं के साथ बैंक की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने किसानों और ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का भी संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...