गढ़वा, सितम्बर 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने की। बैठक में सहकारिता से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करते हुए उन्हें पारित किया गया तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में डीडीसी ने कहा कि सहकारिता ग्रामीण समृद्धि की आधारशिला है और इसके सशक्तिकरण से किसानों, वन उपज उत्पादकों एवं स्थानीय समुदायों की आजीविका और भी मजबूत होगी। बैठक में धान अधिप्राप्ति व बैंक गारंटी, एमपीसी को सीएससी एवं झारसेवा आइडी से जोड़ने, निर्माणाधीन गोदामों की अद्यतन स्थिति, चयनित एमपीएस को ई पैक्स घोषित करने, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र (पीएमकेएसके) ...