गुमला, जून 16 -- पालकोट, प्रतिनिधि। डाक विभाग के झारखंड डाक परिमंडल द्वारा रविवार को गुमला मंडल के पालकोट प्रखंड स्थित नाथपुर पंचायत भवन में पीएलआई-आरपीएलआई महामेला सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड डाक परिमंडल के प्रमंडलीय उप निदेशक अमित कुमार ने ग्रामीणों को डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग मेहनत कर जो पैसा कमाते हैं, उसे सुरक्षित और लाभकारी योजना में लगाना चाहिए। डाक विभाग की बीमा योजनाएं न केवल पैसे को सुरक्षित रखती हैं, बल्कि जीवन सुरक्षा भी सुनिश्चित करती हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि डाक जीवन बीमा योजनाओं से जुड़ें और भविष्य को सुरक्षित बनाएं। कार्यक्रम के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच ड...