गिरडीह, जनवरी 30 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के उच्च विद्यालय बुधुडीह में बुधवार को विद्यालय का 25 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी उपस्थित थीं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम प्रसाद मंडल, विद्यालय के संस्थापक तारा प्रसाद वर्मा, पंचायत के मुखिया नवीन कुमार वर्मा, गांडेय के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, झामुमो नेता महालाल सोरेन, फरदीन इम्तियाज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके की। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित यह स्कूल स्थानीय क्षेत्र के बच्चों के लिए वरदान साबित हुआ है। स्थानीय क्षेत्र के कई बच्चे उक्त विद्यालय में अध्ययनरत हैं। उक्त विद्यालय के शिक्षक कम मानदेय और न्यूनतम सुविधा में क्ष...