मऊ, जुलाई 27 -- मऊ, संवाददाता। जिले में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। रविवार को पूरे दिन बादल और सूरज की लुकाछिपी के बीच उमस और गर्मी रही। जिससे लोग पसीना-पसीना हो गए। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में दोपहर बाद लगभग 10 मिनट तक हल्की बारिश हुई, लेकिन शहर में एक बूंद भी नहीं गिरी। इस दौरान अधिकतम तापमान 35.4 तो न्यूनतम 29 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में भारी बारिश के आसार हैं। रविवार सुबह 5.04 बजे सूर्योदय हुआ। आहिस्ता-आहिस्ता मौसम तल्ख होता रहा। मध्यम बादलों के बीच निकले सूरज ने मौसम की रंगत ही बदल दी। जिसका असर सीधे आम नागरिकों पर पड़ा। हर कोई गर्मी से बिलबिला उठा। उसम इतनी तीखी थी कि लोगों को न घरों में चैन मिला और न ही बाहर। एक पहर तक राहत की हवा तक नहीं चली। इस बीच अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की ...