पीलीभीत, जनवरी 8 -- पीलीभीत। सपा के वरिष्ठ नेता यूसुफ़ क़ादरी ने ललौरीखेड़ा ब्लॉक के गांवों में दौरा कर सघन मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान एसआईआर पर क्षेत्रीय लोगों से चर्चा की। साा ही जागरूकता अभियान चला कर आवश्यक मतदाता प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय में दिखाने को कहा। पूर्व ज़िला महासचिव यूसुफ़ क़ादरी ने ललौरीखेड़ा ब्लॉक के गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात कर जानकारियां लीं। ताकि आगे की प्रक्रिया और रिपोर्ट को आला कमान को अवगत कराया जा सके। ग्रामीणों से सीधा संवाद कर एसआईआर में जमा हुए फार्म, नई वोटर लिस्ट और जिन मतदाताओं के वोट कट गए हैं, उन सभी विषयों पर लोगों को जागरूक किया। क़ादरी ने लोगों से अपील की कि वे अपने स्तर से मतदाता सूची की जांच अवश्य करें और यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम नई वोटर लिस्ट में सही तरीके से दर्ज है। जिन लो...