रांची, जनवरी 30 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के कई गांव से ग्रामीणों से लाखों रुपये की ठगी करनेवाले फरार दंपति और एजेंट का दो माह बाद भी सुराग नहीं मिला। प्रखंड क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित बधई गांव के लगभग 42 महिला-पुरुषों ने बताया कि हमारे गांव की डोमनी देवी तमाड़ मुरलीडीह निवासी पति शंभू मुंडा और एजेंट कार्तिक कुमार महिला समूह बनाने के नाम पर ग्रामीणों का लाखों रुपये लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों को ठगी का पता तब चला जब भारत फाइनेंस, बंधन बैंक, आरबीएल फाइनेंस, लाइट फाइनेंस वाया फाइनेंस कंपनी के एजेंट गांव जाकर ग्रामीणों से फाइनेंस कंपनी से लिए गए रुपये को लौटाने की बात कही। इनमें कई ग्रामीणों के नाम पर डेढ़ से ढाई लाख रुपये का ऋण बताया जा रहा है। गुरुवार को पीड़ित सैकड़ों ग्रामीणों ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें एक रुपये नहीं मिल...