कोडरमा, सितम्बर 29 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत अंतर्गत आसनकोनी टोला अलखडीहा में बीते दिनों गोविंदपुर थाना पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के बाद ग्रामीणों का आक्रोश थम नहीं रहा है। आधी रात में पुलिस द्वारा महिलाओं, बुजुर्गों सहित कई ग्रामीणों के साथ मारपीट करने और 18 लोगों को जेल भेजने के विरोध में दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने सतगावां थाना परिसर के समक्ष धरना जारी रखा। धरना स्थल पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जिप सदस्य नीतू कुमारी, जिला अध्यक्ष प्रकाश अंबेकर, कांग्रेस नेता प्रकाश रजक, सीपीआई जिला मंत्री अर्जुन यादव, विश्वसूत्री अध्यक्ष विजय सिंह, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष गणेश राय, धर्मेंद्र यादव, भाजपा नेत्री ब्यूटी कुमारी एवं सीपीआई नेता सोनिया देवी समेत कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे। धरना का संचालन सी...