रामपुर, अगस्त 28 -- केमरी थाना क्षेत्र के फैजनगर गांव निवासी हीरालाल ने गांव के ही कुछ लोगों के साथ मारपीट कर दी। ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस हीरालाल को पकड़कर थाने ले आई और शांतिभंग में चालान कर दिया। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि आरोपी ग्रामीणों से अभद्रता कर रहा था। ग्रामीणों के समझाने का प्रयास पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो रहा है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...